जमशेदपुर: राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. बुधवार को जुगसलाई विधानसभा और जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ता समेत आमजन बड़ी संख्या में वर्चुअल रैली में शामिल हुए.
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ते हुए वर्चुअल रैली में भाग लिया. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत आठों मंडल में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में रैली का लाइव प्रसारण देखा. वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अनंत ओझा ने कोरोना संकट काल में जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं के जरिए किये गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के इतने लंबे अवधि में कार्यकर्ताओं के उत्साह और सेवा भाव अति प्रशंसनीय है. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष को भारतवासियों के सपने को पूर्ण करने वाला वर्ष बताया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर पूरा भारतवर्ष उनके साथ एकजुट दिखा.
ये भी पढ़ें- रांचीः रिम्स के तीसरे तल्ले से एक मरीज ने लगाई छलांग, इमरजेंसी में भर्ती
वहीं, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कपड़ा और जूते-चप्पल कारोबार से जुड़े व्यवसायी की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्र लिखकर सरकार से इन दुकानों को खोलने का आग्रह किया. विधायक अनंत ओझा ने जमशेदपुर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, मीडिया, सफाईकर्मी समेत अन्य के प्रति आभार जताया. इस दौरान मोचीराम बाउरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान समेत जुग्सलाई मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, गोविन्दपुर मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.