जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. जहां थाना प्रभारी रणविजय शर्मा और उनके सहायक पुलिसकर्मी चोरी के आरोप में पकड़े गए एक नाबालिग के साथ फोटो खिंचाते दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गयी है. जिसमें नाबालिग के नाम के साथ-साथ उसका पूरा ब्यौरा बताया गया है.
भेजा गया रिमांड होम
वहीं, उसमें उसकी उम्र का भी जिक्र है. जिसमें उसे 17 वर्ष बताया गया है. फोटो में पीछे नाबालिग आरोपी खड़ा है और उसके साथ-साथ थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर दिखाई दे रहे हैं. गोलमुरी पुलिस ने 19 दिसंबर को एक फर्नीचर दुकान में हुई एक लाख 24 हजार की चोरी के मामले में गुरुवार को गोलमुरी से ही एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. जिसे रिमांड होम भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ केस लिया वापस, बोले- राजनीतिक द्वेष खत्म कर राज्य का करेंगे विकास
होगी कार्रवाई
इस मामले पर एसएसपी अनूप बिरथरे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी नाबालिग आरोपी को पीछे खड़ा कर फोटो खींचना नियम अनुसार सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ऐसा करता है तो वह गलत है. उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.