जमशेदपुर: पोटका विधानसभा सीट पर भाजपा की महिला प्रत्याशी मेनका सरदार के नामांकन किया है. नामांकन में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. हजारों की संख्या में रैली के साथ मेनका नामांकन करने पहुंची थी. इस दौरान मेनका सरदार ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को सम्मान मिला है. जीत के बाद अपने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
जमशेदपुर लोकसभा के पोटका विधान सभा की महिला भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ने हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास मीडिया से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की बात करने वाली पार्टी दागियों को दे रही है टिकट: सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं, मेनका सरदार ने कहा कि भाजपा ने महिला को सम्मान देते हुए उन्हें फिर से मौका दिया है. जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी और जीत सुनिश्चित करूंगी. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा सीट के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के साथ डिग्री कॉलेज बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है.