जमशेदपुर: शहर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई. साथ ही शहरी क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन और ग्रामीण क्षेत्रों के हॉटस्पॉट में चलाये जाने वाले कोविड-19 जांच अभियान को लेकर पदाधिकारियों व चिकित्सकों के साथ कार्ययोजना पर विमर्श किया गया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन और जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी और चिकित्सक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पिछले 6 महीनों में सभी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर बहुत मेहनत की है. आवश्यक है कि कोविड-19 संक्रमण के पीक पॉइंट को मद्देनजर रखते वे सभी सजग रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करें. ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सके. उपायुक्त ने सघन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर बल देते हुए कहा कि 72 घंटो में संदिग्ध कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करते हुए उनका कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराएं. व्यापक जांच अभियान के दौरान 40 वर्ष के ऊपर और बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सतत निगरानी का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए यह आवश्यक है कि लोग अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें. यह समय बच्चों के साथ बाहर निकलकर पिकनिक मनाने का नहीं है. वहीं सड़क किनारे खड़े होकर स्ट्रीट फूड खाने वालों पर सख्ती का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि ठेला-खोमचा संचालक भी पार्सल के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें. जिलेवासियों का ईमानदारी पूर्वक सहयोग मिले तो बहुत जल्द पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सकेगा.