ETV Bharat / city

छठ को लेकर सुरक्षा तैयारी, DC के निर्देश पर 18 घाटों में तैनात रहेगी मेडिकल टीम

जमशेदपुर में 18 प्रमुख घाटों पर सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे.

Medical team deployed at Chhat Ghat in Jamshedpur
जमशेदपुर समाहरणालय
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:04 PM IST

जमशेदपुरः जिला प्रशासन में छठव्रतियों की सुविधा को लेकर इस बार शहर के 18 प्रमुख घाटों पर सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे. इसके लिए शहर के रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा कई नर्सिंग होम के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं से जिला प्रशासन मदद ले रही है.

टीम शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे से शाम के अंतिम समय तक शनिवार को सुबह 3:00 बजे से अंतिम समय तक जिला प्रशासन के चिन्हित किए गए स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी प्रकार की छठव्रति या उनके परिवार के सदस्यों के साथ होने वाले स्वास्थ संबंधित समस्या को दूर किया जा सके. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नाम और स्थान जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-विश्व बाल दिवस पर झारखंड विधानसभा भवन नीली रोशनी से जगमग, बच्चों के अधिकारों का किया समर्थन

घाट और वहां तैनात रहने वाली टीम के फोन नंबर

SN. घाट टीम फोन नबंर
1स्वर्णरेखा घाट, साकचीTSRDS की टीम0657-2435609, 9431760668
2स्वर्णरेखा बालूघाट, बस स्टैंड सिटीजन फाउंडेशन की टीम9263630791
3शांति नगर, श्याम नगर और रामनगर स्वर्णरेखा घाट, मानगोदया हॉस्पिटल की टीम9113430732
4स्वर्णरेखा घाट, भुईयाडीहएपेक्स हाॅस्पीटल की टीम8987664406
5स्वर्णरेखा घाट, मानगोहरपाल सिंह नर्सिंग होम, मानगो और गुरूनानक अस्पताल की टीम9709111423, 9204223622
6दुमूहानी घाट,सोनारीभारत सेवाश्रम की टीम 9031921127
7कपाली घाट, सोनारीभारत सेवाश्रम की टीम0657-2304000
8सतीघाट, कदमारेड क्रास सोसायटी की टीम9431303939
9खरकई घाट, बिस्टुपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम9431303939
10बड़ौदा घाट और शिव घाट बागबेड़ा जुगसलाईराजस्थान सेवा सदन की टीम 9835737310
11सूर्य मंदिर सिद्धगोड़ा घाट एनयूएचएम की टीम9955313961
12डिमना लेक छठ घाट-108 जमशेदपुर की मेडिकल टीम0657-6895410
13सिटु तालाब छठ घाट, टेल्को-108 जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
14दीनबंधु शिव मंदिर और महावीर मंदिर छठ घाट टेल्को-108जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
15हुडको डैम छठ घाट टेल्को-108जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
16भोजपुर छठ घाट, बारीडीह-108 जमशेदपुर और रामकृष्ण हेल्थ केयर सर्विसेस की टीम8210863878
17बागुन नगर छठ घाट सिद्धगोड़ा-108जमशेदपुर और मर्सी अस्पताल की मेडिकल टीम9934196069
18शास्त्रीनगर छठ घाट और रामजनमनगर छठ घाट, कदमाजमशेदपुर की टीम8210699874

जमशेदपुरः जिला प्रशासन में छठव्रतियों की सुविधा को लेकर इस बार शहर के 18 प्रमुख घाटों पर सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे. इसके लिए शहर के रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा कई नर्सिंग होम के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं से जिला प्रशासन मदद ले रही है.

टीम शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे से शाम के अंतिम समय तक शनिवार को सुबह 3:00 बजे से अंतिम समय तक जिला प्रशासन के चिन्हित किए गए स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी प्रकार की छठव्रति या उनके परिवार के सदस्यों के साथ होने वाले स्वास्थ संबंधित समस्या को दूर किया जा सके. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नाम और स्थान जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-विश्व बाल दिवस पर झारखंड विधानसभा भवन नीली रोशनी से जगमग, बच्चों के अधिकारों का किया समर्थन

घाट और वहां तैनात रहने वाली टीम के फोन नंबर

SN. घाट टीम फोन नबंर
1स्वर्णरेखा घाट, साकचीTSRDS की टीम0657-2435609, 9431760668
2स्वर्णरेखा बालूघाट, बस स्टैंड सिटीजन फाउंडेशन की टीम9263630791
3शांति नगर, श्याम नगर और रामनगर स्वर्णरेखा घाट, मानगोदया हॉस्पिटल की टीम9113430732
4स्वर्णरेखा घाट, भुईयाडीहएपेक्स हाॅस्पीटल की टीम8987664406
5स्वर्णरेखा घाट, मानगोहरपाल सिंह नर्सिंग होम, मानगो और गुरूनानक अस्पताल की टीम9709111423, 9204223622
6दुमूहानी घाट,सोनारीभारत सेवाश्रम की टीम 9031921127
7कपाली घाट, सोनारीभारत सेवाश्रम की टीम0657-2304000
8सतीघाट, कदमारेड क्रास सोसायटी की टीम9431303939
9खरकई घाट, बिस्टुपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम9431303939
10बड़ौदा घाट और शिव घाट बागबेड़ा जुगसलाईराजस्थान सेवा सदन की टीम 9835737310
11सूर्य मंदिर सिद्धगोड़ा घाट एनयूएचएम की टीम9955313961
12डिमना लेक छठ घाट-108 जमशेदपुर की मेडिकल टीम0657-6895410
13सिटु तालाब छठ घाट, टेल्को-108 जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
14दीनबंधु शिव मंदिर और महावीर मंदिर छठ घाट टेल्को-108जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
15हुडको डैम छठ घाट टेल्को-108जमशेदपुर और टाटा मोटर्स अस्पताल की टीम0657-2268881
16भोजपुर छठ घाट, बारीडीह-108 जमशेदपुर और रामकृष्ण हेल्थ केयर सर्विसेस की टीम8210863878
17बागुन नगर छठ घाट सिद्धगोड़ा-108जमशेदपुर और मर्सी अस्पताल की मेडिकल टीम9934196069
18शास्त्रीनगर छठ घाट और रामजनमनगर छठ घाट, कदमाजमशेदपुर की टीम8210699874
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.