ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें! पावर ब्लॉक के कारण आपको होगी परेशानी, जानें कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द और री-शेड्यूल

जमशेदपुर के दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा पौसेता-मनोहरपुर और जराईकेला-भालूलता स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य को लेकर 22 फरवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक. इस तकनीकी कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनें री-शेड्यूल की गई हैं.

टाटानगर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 12:02 PM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा पौसेता-मनोहरपुर और जराईकेला-भालूलता स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य होना है. इसे देखते हुए 22 फरवरी को साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है.

देखें वीडियो

नोटिस जारी

बता दें कि इस कारण मुंबई-दुरंतो सहित कई ट्रेनें प्रभावित होगी. इसका सीधा असर टाटानगर होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन में उठा पटक जारी, मांझी ने कहा- हम हैं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस का नहीं है जनाधार


शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

  • 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 20 फरवरी को इतवारी से खुलने वाली 21 फरवरी को राउलकेला तक आएगी. यह ट्रेन राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी.
  • 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर टाटानगर से नहीं खुलकर राउरकेला से ही इतवारी के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें

  • 122 62 हावड़ा-सीएसटीएम (मुंबई) दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह 9.40 में प्रस्थान करेगी.
  • 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:55 की जगह 9:10 में टिटलागढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.
undefined

डायवर्ट होने वाली ट्रेनें

  • 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 21 फरवरी को पुरी से खुलने वाली कटक, अगूल, झाड़सुगुड़ा रोड से विलासपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी.
  • यह ट्रेन 22 फरवरी को टाटानगर नहीं आएगी. यह ट्रेन जाजपुर क्योझर रोड और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा पौसेता-मनोहरपुर और जराईकेला-भालूलता स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य होना है. इसे देखते हुए 22 फरवरी को साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है.

देखें वीडियो

नोटिस जारी

बता दें कि इस कारण मुंबई-दुरंतो सहित कई ट्रेनें प्रभावित होगी. इसका सीधा असर टाटानगर होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन में उठा पटक जारी, मांझी ने कहा- हम हैं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस का नहीं है जनाधार


शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

  • 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 20 फरवरी को इतवारी से खुलने वाली 21 फरवरी को राउलकेला तक आएगी. यह ट्रेन राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी.
  • 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर टाटानगर से नहीं खुलकर राउरकेला से ही इतवारी के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें

  • 122 62 हावड़ा-सीएसटीएम (मुंबई) दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह 9.40 में प्रस्थान करेगी.
  • 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:55 की जगह 9:10 में टिटलागढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.
undefined

डायवर्ट होने वाली ट्रेनें

  • 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 21 फरवरी को पुरी से खुलने वाली कटक, अगूल, झाड़सुगुड़ा रोड से विलासपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी.
  • यह ट्रेन 22 फरवरी को टाटानगर नहीं आएगी. यह ट्रेन जाजपुर क्योझर रोड और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
Intro:जमशेदपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा को पौसेता -मनोहरपूर और जराईकेला -भालूलता स्टेशन के बीच होने वाले तकनिकी कार्यो को देखते हुए 22फरवरी को साढे 6 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण मुंबई दूरंतो सहित कई ट्रेन प्रभावित होगी। इसका सीधा असर टाटानगर होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ेगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अध्यादेश जारी कर दिया गया है।


Body:शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन है
58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 20 फरवरी को इतवारी से खुलने वाली 21 फरवरी को राउलकेला तक आएग। यह ट्रेन राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी।
58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर टाटानगर से नहीं खुलकर राउरकेला से ही इतवारी के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।
रिशिड्यूल होने वाली ट्रेन
122 62 हावड़ा -सीएसटीएम (मुंबई) दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह 9.40 में प्रस्थान करेगी।
12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6 55 की जगह 9:10 में टिटलागढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।


Conclusion:डाइवर्ट होने वाली ट्रेनें
18477 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 21 फरवरी को पुरी से खुलने वाली कटक,अगूल, झाड़सुगुड़ा रोड से विलासपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। यह ट्रेन 22 फरवरी को टाटानगर नहीं आएगी ।यह ट्रेन को जाजपुर क्योझर रोड और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.