जमशेदपुर: पोटका क्षेत्र की एक नर्स ने मुसाबनी थाना में पदस्थापित एलटी ऑपरेटर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एसएसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने डर्टी ड्राइवर को हटाया, महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप
31 वर्षीय एक युवती ने मुसाबनी थाना में एलटी ऑपरेटर पद पर कार्यरत प्रेमचंद मुर्मू पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता इस मामले में एसएसपी से मिलने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह घाटशिला में एक नर्सिंग होम में नर्स के पद पर कार्यरत है. पड़ोस के गांव के रहने वाले प्रेमचंद से उसकी काफी पुरानी जान पहचान है. प्रेमचंद मुसाबनी थाना में पदस्थ है.
प्रेमचंद उससे लगातार मिलता रहता था और उससे सम्बन्ध बनाए हुए था, जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह 5 जून को घाटशिला आकर शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया.
जंगल में शारीरिक संबंध बनाए
इसी बीच वह उसे बुनुडीह के जंगल ले गया. जंगल में रुकने की बात पूछने पर प्रेम ने उसे बताया कि जिस मंदिर में उससे शादी करना है उस मंदिर में उसके गांव वाले आए हैं. दोनों वहीं पर रुक गए.
पीड़िता ने बताया कि प्रेमचंद ने जंगल में ही उससे शारीरिक संबंध बनाए. देर शाम होने पर उसने कहा कि अब वो दोनों पति पत्नी बन गए हैं. इसलिए वो अपने घर चली जाए. उसे जंगल में अकेला छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान रात के वक्त किसी तरह बुनुडीह गांव पहुंची, जहां गांव वालों ने सारी जानकारी ली.
पीड़िता का कहना है कि दूसरे दिन 6 जून को गांव के प्रधान कुतलू मार्डी ने प्रेम के पिता बाड़हा मुर्मू को बुलाया और मामले कि जानकारी दी. प्रेम के पिता ने कहा की उसका बेटा कहां है उसे जानकारी नहीं, जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना में मामले की लिखित शिकायत की
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि इस मामले में एसएसपी ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.