जमशेदपुरः शहर के वीमेंस कॉलेज में 10 सितंबर के बाद 11वीं का नामांकन नहीं लिया जाएगा. यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने दी. उन्होंने बताया कि कॉलेज के इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान और वाणिज्य में से प्रत्येक के लिए 512 सीटें निर्धारित हैं. हालांकि, कला वर्ग में अतिरिक्त नामांकन की सुविधा दी गई थी, लेकिन इस बार जैक और राज्य सरकार की तरफ से सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-देवघर में नाबालिग की जलकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, छात्राओं ने बड़ी संख्या में आवेदन को देखते हुए सीटें बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से जैक बोर्ड से पत्राचार करके आग्रह भी किया गया था लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं आया है. इसे देखते हुए 10 सितंबर के बाद ग्यारहवीं में नामांकन फिलहाल बंद कर दिया जाएगा. अगर आगे जैक बोर्ड या राज्य सरकार की तरफ से कोई निर्देश आता है तो उसके अनुसार नामांकन फिर से शुरू किया जा सकेगा. बता दें कि कक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू होंगी.
12वीं में 10 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन नामांकन
कॉलेज प्रशासन के नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई है कि 12वीं में ऑनलाइन नामांकन का कार्य 10 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा. कॉलेज की 11वीं की परीक्षा उर्तीण कर चुकी छात्रा ही नामांकन करा सकेंगी. इसके लिए छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.jsrwomenscollege.ac.in पर मौजूद लिंक का प्रयोग कर सकती है. फीस जमा करने का विकल्प भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.