जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा टुसू मेला का शहर के गोपाल मैदान में आयोजन किया गया. झारखंडवासी एकता मंच की ओर से आयोजित इस मेले में झारखंड के अलावे बंगाल और ओडिशा से भी लोग देखने आए थे. हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण एक से बढ़कर एक टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे थे.
गगनचुंबी चौड़ल
वहीं, गगनचुंबी चौड़ल सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. इस बीच ढोल, नगाड़ा, मांदर सहित अन्य पारंपरिक वाध यंत्र से लोग नाचने-गाने में मस्त दिखे. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर देवेंद्रनाथ चंपिया उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- राजधानी में खतरनाक होती वाहनों की रफ्तार, मंगलवार को हादसे में दो स्कूली छात्र सहित तीन की मौत
पुरस्कार दिया गया
वहीं कार्यक्रम में सभी टुसू और चौड़ल को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बेहतर नाच गान करने वालों को भी पुरस्कार दिया गया.