जमशेदपुरः कोरोना महासंकट के बीच पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का ट्वीट इन दिनों चर्चा में हैं. विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की कवायद में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक के प्रयासों की चर्चा आए दिन हो रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांधा प्रखंड के 12 मजदूर मथुरा में फंसे हैं. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड राज्यसभा चुनाव: आयोग और असेंबली के अपने-अपने स्टैंड, विधायकों की पहचान को लेकर खींचतान
कोरोना महासंकट के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट को देखते हुए कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. सभी मजदूर वापस पूर्वी सिंहभूम लौटना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव और पैसों की कमी के कारण लौट नहीं पा रहे हैं. इस सिलसिले में मजदूरों की एक वीडियो अपील व्हाट्सएप के माध्यम से बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी तक पहुंची. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को इस मामले में ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार और मथुरा पुलिस से मदद के लिए निवेदन किया.
कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मथुरा पुलिस मजदूरों तक पहुंची. इस मामले में मथुरा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों के वापस पूर्वी सिंहभूम लौटने का प्रबंध किया. कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों के लिए 26 जून को वापसी के लिए टिकट बुक करा दिया. युवा भाजपा नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और मथुरा पुलिस के प्रति आभार जताया है. कुणाल षाड़ंगी की इस पहल से मजदूरों ने राहत की सांस ली है.