पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर शहर के कदमा स्थित श्रीराम पादुका आश्रम में जीर्णोधारणा अंतबंधना कुभाषिकेम महोत्सव आज से शुरू हो गया है. इसके लिए दक्षिण भारत सहित अन्य जगहों से पंडित को बुलाया गया है. कुभाषिकेम महोत्सव एक फरवरी तक चलेगा. यहां पर प्रतिदिन सुबह-शाम पुजा अर्चना की जाएगी.
यहां पर प्रत्येक दिन सुबह गणपति होमम से पूजा अनुष्ठान की शुरुआत होगी. हालांकि मुख्य पूजा 28 फरवरी को होनी है. इस दिन कुभांभिषेक पूजा का आयोजन होगा. इस दिन सुबह पांच बजे से पूजा अर्चना होगी, कई तरह के हवन कार्यक्रम भी होंगे. उसके बाद भगवान की पूजा होगी. प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इस संबंध में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर का काफी दिनो के बाद जीर्णोद्धार किया गया है. मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद भागवान को पुनः प्रतिस्थापन के लिए कुभांभिषेक किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- आरटीई के तहत रांची जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
मालूम हो कि जमशेदपुर का कदमा स्थित इस मंदिर मे 100 से अधिक देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित हैं. जहां प्रतिदिन सभी देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा होती है. इस कारण काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.