जमशेदपुर:कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की कोल्हान के आयुक्त ने समीक्षा की. वहीं, लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं के निदान हेतु बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष का भी कोल्हान आयुक्त और उपायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.
उपायुक्त ने कोल्हान आयुक्त को बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत है, लोग अपनी समस्याओं जिनमें खाद्यान्न, स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराते हैं. जिस पर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा उन सूचनाओं और समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को अग्रसारित कर दिया जाता है.उसके बाद संबंधित पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीम द्वारा लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाता है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, समर्थकों ने ली राहत की सांस
प्रतिदिन जिला नियंत्रण कक्ष में लगभग 100 कॉल प्राप्त हो रहे हैं, जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का वर्गीकरण कर उन्हें संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाता है. समस्याओं के निष्पादन के पश्चात उनकी जानकारी भी एकत्रित की जाती है. उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट की निगरानी भी की जाती है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों या विदेशों से आए व्यक्ति जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं, उनकी निगरानी भी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है.