जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 134 व्यवसायियों ने डिजिटल प्लेटफार्म पर 16 बैंकर्स के साथ बैठक की है. एलडीएम श्रीनाथ मूर्ती की उपस्थिति में बैठक हुई. इस बैठक में व्यवसायियों ने कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में उधमियों के आवंटित 3 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का लाभ कैसे लिया जाए इसकी जानकारी ली है.
बता दे कि केंद्र सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज की राशि एमएसएमई के लिए आवंटित की गई है. इसके तहत दो स्कीम है, जिसे बैंकर्स ने व्यवसायियों को बताया है.
- पहले स्कीम के तहत एमएसएमई को डिमांड लोन के तहत उनके वर्किंग कैपीटल का 10 प्रतिशत इमरजेंसी लोन दिया जा रहा है. यह लोन 24 महीने का होगा, जिसमें पहले छह माह में केवल ब्याज चुकाना है. बाकी के 18 महीने में ब्याज और मूलधन चुकाना होगा. पहली स्कीम में केवल एक आवेदन से लोन मिलेगा.
- दूसरा स्कीम केंद्र सरकार के जारी ग्रांटेड सीईपीएल है. इसके तहत 29 फरवरी 2020 के जो लोन राशि बैंक के साथ है, उसका 20 प्रतिशत 48 महीने यानी 4 साल के लिए लोन मिलेगा, जिसमें पहले 12 महीना केवल ब्याज देना है और बाकी 36 महीने में ब्याज और मूलधन चुकाना होगा.
ये भी देखें- राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने किया सरेंडर, मिली जमानत
बैंकर्स को दी गई जानकारी
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ट्रेड एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय मुनका ने बताया है कि कोविड-19 के दौर में देश में आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. इसमें छोटे-बड़े उद्योग पर खासा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में उधमियों के लिए केंद्र सरकार के जारी योजनाओं को बैंकर्स ने समझाया है. इस दौरान व्यवसायियों ने बैंक से जुड़ी कई समस्याओं को बैंकर्स के समक्ष रखा है. जिसकी समुचित जानकारी दी गई है. उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के सहयोग से यह बैठक हुई है. आने वाले दिनों में अब इसी तरह से बैठके करने का प्रयास किया जाएगा.