जमशेदपुर: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान खासमहल स्थित सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच की. जहां उन्होंने कई कमियां पाई हैं. संयुक्त सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल में संसाधन और मैन पवार की कमी है. राज्य स्तर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है. जेपीएससी और एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी.
ये भी पढ़े-रिम्स में उम्मीदें कम और परेशानी ज्यादा झेलने को मजबूर मरीज, समय रहते नहीं मिल पाता इलाज!
संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से भी अस्पताल से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली. जांच के दौरान संयुक्त सचिव ने अस्पताल के कई विभाग में कमियां पाई हैं. वर्तमान में सदर अस्पताल में मुख्य रूप से सर्जन की कमी, रेडियोलॉजिस्ट की कमी, गायनोकोलॉजिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट की कमी देखी गई है.
निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी जिला मुख्यालय अस्पताल के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया. जिसके तहत 8 पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच के कई कमियां पाई गई हैं. जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टरों की कमी है.
संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर स्पेशलिष्ट डॉक्टरों की कमी है. जेपीएससी एनएचआरएम के जरिए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी. राज्य के सभी सदर अस्पताल में मैन पावर और संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा. जिसके बाद कार्रवाई होगी. वर्तमान में कोविड के दूसरे चरण को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने को कहा गया है.