जमशेदपुर: राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जेएमएम ने जिला उपायुक्त कार्यालय के पास धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की विफलताओं को लेकर गांव-गांव तक जाएंगे.
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में जेएमएम के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर धरना दिया, धरना में महिला मोर्चा की इकाई भी शामिल थी. जेएमएम ने कहा है कि झारखंड में साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार बढ़ा है, अपराधी बेलगाम हैं. रोजगार के नाम पर सरकार विफल है. रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए जेएमएम ने कहा कि आज पुरानी फैक्ट्री बंद हो रही है, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. इन मुद्दों को लेकर जेएमएम युवा मोर्चा ने झारखंड की महामहिम राज्यपाल के नाम पर मांग पत्र भी जिला उपायुक्त को सौंपा है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह मेयर का जाति प्रमाण पत्र रद्द, JMM ने कहा- इस्तीफा दिलवाए बीजेपी
जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय ने बताया है कि एक तरफ झारखंड सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. दूसरी तरफ आज नाबालिग बच्चियां अपराध की शिकार हो रही हैं. अपराधी बेलगाम हैं, बब्बन राय ने कहा कि साढ़े चार साल में झारखंड में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार की इन विफलताओं को गांव-गांव जाकर बताने का काम किया जाएगा.