जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में स्थित पंचायत भवन में उप मुखिया संघर्ष समिति सह वार्ड सदस्य संघ ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. इस दौरान जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के मंगल कालिन्दी जिला पार्षद किशोर यादव समाजसेवी प्रवीण सिंह के अलावा पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह में कोरोना काल मे घर से बाहर निकल कर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए गरीबों, असहाय को मदद करने वाली महिला संगठन के सदस्यों के अलावा पंचायत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, उप मुखिया वार्ड सदस्यों को जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी समाजसेवी प्रवीण सिंह और जिला पार्षद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.
मौके पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा है कि कोरोना काल मे सरकार प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दायित्व निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मान करना गर्व की बात है. उन्होंने कहा है कि आज समाज मे महिला संगठनों जिस तरह घर से बाहर निकलकर समाज सेवा किया है. वो समाज के लिए एक मिशाल है.
इसे भी पढ़ें- हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, देखें अपराधियों से बीच सड़क पर कैसे भिड़ा कर्मी
वहीं जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है. जो इस बात का प्रतीक है की किसी भी संकट की घड़ी में सेवा करने वाले पीछे नहीं हटते है. कोरोना को भगाने के लिए आम जनता को सरकार की ओर से जारी गाइड लाइंस का पालन करने की जरूरत है, जिससे देश कोरोना मुक्त हो सके.