जमशेदपुर: झारखंड जेडीयू भाजपा के साथ मिलकर दुमका और बेरमो में उपचुनाव लड़ना चाहती है. इसके लिए झारखंड जेडीयू ने पहल करते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व से वार्ता किया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी उसी तर्ज पर झारखंड में दो सीटों पर चुनाव हो तो जीत एनडीए की होगी.
'जीत सुनिश्चित होगी'
झारखंड में जेडीयू भाजपा के साथ दोस्ती कर बेरमो और दुमका दो विधानसभा में उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से बात की है. जमशेदपुर में जेडीयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी. उसी तर्ज पर झारखंड में बेरमो और दुमका सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़े. जिसमें एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव कैदी कोविड वार्ड से फरार, पुलिस की फूली सांस
नीतीश कुमार को दी गई जानकरी
बिहार सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 तक ही है. उससे पहले चुनाव होना है. जानकारी के मुताबिक, उस दौरान झारखंड के खाली पड़े दो सीटों के लिए उपचुनाव होने की पूरी संभावना है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि दुमका उपचुनाव के लिए भाजपा की तरफ से बाबूलाल मरांडी का नाम प्रस्तावित है. जबकि बाबूलाल मरांडी ने दुमका उपचुनाव लड़ने से मना कर दिया है. ऐसे में भाजपा जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़े. जिसमें दुमका से भाजपा और बेरमो से जेडीयू मिलकर चुनाव लड़े. जिससे एनडीए की जीत होगी और आगामी दिनों में होने वाली पंचायत और नगर निकाय चुनाव में एनडीए को सफलता मिलेगी. सालखन मुर्मू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार को इसकी जानकरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- सांसद साक्षी महाराज गिरिडीह से हुए रवाना, कहा- प्रशासन का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण
सुशांत सिंह मामले पर भी बोले
सालखन मुर्मू ने कहा कि बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार करते हुए मामले की जांच के लिए सीबीआई को हरी झंडी दी है और सीबीआई ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. इसका लाभ विधानसभा चुनाव में एनडीए को जरूर मिलेगा.