ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में दरार! छतरपुर और बिश्रामपुर में JMM ने छोड़ा राजद का साथ, कांग्रेस की करेगी मदद - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

बिश्रामपुर और छतरपुर सीट पर झामुमो कांग्रेस की मदद करेगा. इस सीट पर कांग्रेस के साथ ही राजद ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Jharkhand Assembly Election
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 8:36 AM IST

पलामू: झारखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया ब्लॉक में दरार बढ़ती जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू के बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है. इन दोनों सीटों पर इंडिया ब्लॉक के दो दल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के अलावा राजद ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसके बाद अब झामुमो ने राजद का साथ न देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की मदद का फैसला लिया है.

गौरतलब हो कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के रामनरेश सिंह और कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर और राजद के विजय राम चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर दोस्ताना मुकाबला है. सोमवार तक यह स्पष्ट नहीं था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन में किसकी मदद करेगा. लेकिन, मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ ​​गुड्डू सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करेगा. पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं छतरपुर और बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें:

पलामू: झारखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया ब्लॉक में दरार बढ़ती जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू के बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है. इन दोनों सीटों पर इंडिया ब्लॉक के दो दल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के अलावा राजद ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसके बाद अब झामुमो ने राजद का साथ न देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की मदद का फैसला लिया है.

गौरतलब हो कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के रामनरेश सिंह और कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर और राजद के विजय राम चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर दोस्ताना मुकाबला है. सोमवार तक यह स्पष्ट नहीं था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन में किसकी मदद करेगा. लेकिन, मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ ​​गुड्डू सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करेगा. पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं छतरपुर और बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: एक प्रत्याशी ऐसा भी, जो व्हीलचेयर से कर रहे चुनाव प्रचार!

Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक को बचाने का प्रयास! कांग्रेस के वरीय नेता ने बिश्रामपुर और छतरपुर का जाना हाल

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.