जमशेदपुर: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी विधानसभा वार बैठक कर रणनीति बनाने में लग गई है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में डॉ अजय कुमार का चेहरा कांग्रेस को विधानसभा में जिताएगी, डॉ अजय सौ प्रतिशत चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की बैठक
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिष्टुपुर स्थित पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय में अहम बैठक की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाते हुए कई नए निर्णय लिए गए.
'डॉ अजय कुमार का चुनाव लड़ना तय'
पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग दिन बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी ने यह फैसला लिया है कि झारखंड में डॉ अजय कुमार का चेहरा पार्टी को जिताएगी. जमशेदपुर पूर्वी या पश्चिम विधानसभा से डॉ अजय कुमार का चुनाव लड़ना तय है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 30 से अधिक यात्री घायल
जिला अध्यक्ष ने बताया कि महागठबंधन के तहत चुनाव में भी कांग्रेस जमशेदपुर लोकसभा के तीन विधानसभा जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम और पोटका विधानसभा से चुनाव लड़ेगी.