जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (JFC) की टीम खेलने के लिए तैयार है. टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लगातार दो बार पांचवें पायदान पर रहने वाले जमशेदपुर एफसी का इस बार पहला लक्ष्य अंतिम चार में स्थान बनाना है. इसको लेकर जमशेदपुर एफसी टीम प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर टीम की तैयारी के संबंध में जानकारी दी.
इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के चेयरमैन, टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेस के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के लिए जे एफसी ने एक अच्छी टीम तैयार की है. इसमें एक ओर युवा जोश है, तो दूसरी और अनुभवों का मिश्रण है. कुल मिलाकर नए जोश और उम्मीद के साथ मैदान पर उतरने जा रहे हैं.
ये भी देखें- पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर पहुंचे ढाकी बाजानेवाले कलाकार, कहा- शहरों में मिलते हैं अच्छे पैसे
उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी क्षमतावान हैं और हर चुनौती को पार करने में सक्षम हैं. टीम में शामिल छह विदेशी खिलाड़ियों में पांच स्पेनिश हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टीम में कई भारतीय अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि पिछले 2 सीजन में दर्शकों का जो प्यार और स्नेह टीम को मिला है इस बार भी उसका इंतजार है.