घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने घाटशिला अनुमंडल के सबसे बीहड़ और घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र बंगाल से सीमा सटे झांटीझरना गांव में कृषि कानून 2020 के समर्थन में जन चौपाल लगाया. उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्र सरकार का कृषि कानून 2020 किसानों के हित में है इससे जमीनी स्तर के किसान को काफी फायदा होगा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सीधा आरोप लगाया है कि कांग्रेस भोले-भाले किसानों को कृषि कानून 2020 का गलत मतलब निकाल कर किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से किसानों को सावधान रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें-बेरमो विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, इलाकों का किया गया निरीक्षण
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जन चौपाल के स्थान पर पुलिस का सख्त पहरा रहा. इसकी अगुवाई घाटशिला के एसडीपीओ राजकुमार मेहता कर रहे थे और उनके साथ गालूडी के थाना प्रभारी भी थे, ताकि किसी प्रकार की भी चूक ना हो. जन चौपाल में भारी संख्या में महिला और पुरुष ने भाग लिया. जब सांसद ने देखा कि महिला पुरुष बिना मास्क के ही बैठक में शामिल हैं तो उन्होंने सभी को अपनी ओर से मास्क का भी वितरण किया.
जन चौपाल में पहुंचे झांटीझरना के आसपास गांव बेहतर धान की खेती करने वाले किसानों को सांसद ने अपनी ओर से साड़ी धोती देकर सम्मानित किया. किसान भी साड़ी धोती पाकर काफी उत्साहित नजर आए. इस अवसर पर जन चौपाल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साहू, सरोज महापात्र, भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मरांडी, हराधन, सत्य तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यकर्ता मौजूद थे.