जमशेदपुर: जिला समाहरणलय में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. बता दें कि प्रदर्शन के पहले संघ ने एक रैली निकाला गई जो साकची गोल चक्कर से शुरु होकर डीसी कार्यालय में समाप्त हुई. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. संघ के लोगों का आरोप है कि जमशेदपुर में कोई भी निजी और सरकारी स्कूल झारखंड सरकार के निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार संशोधन नियमावली 2020 को नहीं मान रहा है और अपने मन मुताबिक कार्य कर रहा है. इसी को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी देखें- लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
इसके तहत सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित विद्यालयों के प्रारंभिक की कक्षाओं में 1 से 8 के अध्ययनरत बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और सहायता सामग्री उपलब्ध कराना है लेकिन शहर के किसी भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को या दिव्यांग बच्चों को इस प्रकार की सहायता नहीं दी जा रही है जो राज्य सरकार के कानून का उल्लंघन करना है. डीसी से यह मांग की वह यह मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूरे मामले की जांच करा कर स्कूलों पर दंडात्मक कार्रवाई का आदेश दे.