जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जागरूकता अभियान चला रही है. इस दौरान शहर के बाजारों के अलावा फुटपाथों को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, बाजारों में लोग साथ-साथ न चलें उसका भी ख्याल रखा जा रहा है. इस कड़ी में जेएनएसी अब पेटिंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक 179 संदिग्धों का लिया गया सैंपल, 175 लोगों का रिपोर्ट आया निगेटिव
दरअसल, जिले के डीसी कार्यालय के दिवारों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक पेंटिग बनाई गई है, जो शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पेटिंग में दिखाया गया है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संक्रमण को कैसे रोक रहा है. इस पेंटिंग को शहर के जाने-माने कलाकार अर्जुन बसनी ने निःशुल्क बनाया है.
इस पेंटिंग के संबंध में जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने मोहल्ला से लेकर चौक चौराहों तक जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश में कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला समाहरणलय के दिवारों पर एक पेटिंग बनाई गई है. इस पेटिंग के माध्यम से लोगो को एक संदेश दिया जा रहा है जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग किस प्रकार लगा हुआ है. यह पेटिंग सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, डीसी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचना है तो घरों से कम निकले.