जमशेदपुरः भाजपा के कद्दावर नेता सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन करने के बाद यह विधानसभा सीट हॉट सीट बन गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भाजपा के ही कद्दावर नेता सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जनता की बीच जाने की बात कह रहे हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने किए गए कार्यों को लेकर वोट मांग रहे हैं जमशेदपुर के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार का कहना है कि इस क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में काफी हुआ है. यहां के लोग कभी मूलभूत सुविधा से काफी वंचित रहा करते थे, लेकिन आज यहां के लोग काफी खुश हैं.
अभय सिंह यहां से तीसरी बार मैदान में
वहीं, झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह भी जमशेदपुर पूर्वी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं. उनका दावा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास यहां के लोगों को पिछले 20 वर्षों से मालिकाना हक के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं, इसलिए यहां की जनता अब किसी भी सूरत में इस बार बेवकूफ नहीं बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- जरमुंडी से LJP प्रत्याशी का दावा खत्म करेंगे गरीबी, 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी
कांग्रेस ने प्रोफेसर को मैदान में उतारा
कांग्रेस भी जमशेदपुर (पूर्वी) से अपना प्रत्याशी उतारा है. कांग्रेस ने यहां से एक्सएलआरआई में प्रोफेसर रह चुके गौरव बल्लव पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. उनका भी दावा है कि वे इस सीट से चुनाव जीत रहे है.
23 दिसंबर को होगा फैसला
जमशेदपुर (पूर्वी) से करीब 31 लोग नामांकन दाखिल किया है. अब देखना यह है कि इस सीट की जनता सरयू की चाणक्य नीती अपनाते हैं कि रघुवर के वादों को या अभय के आश्वासन को अपनाते हैं. इसका फैसला 23 दिसंबर को ही हो पाएगा. फिलहाल यह हॉट सीट लोगों के जुबान में बना रहेगा.