जमशेदपुर: शहर में शुक्रवार को जमशेदपुर बार एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है. यह चुनाव 16 पदों के लिए किया गया है. जिसमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी के लिए एक पद, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए दो, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए एक और 11 एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर के पद शामिल हैं. वोटिंग सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
इस चुनाव में लगभग दो हजार से अधिक वोटर सोलह पदों के लिए वोट करेंगे. राजधानी रांची से आई टीम की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा. गुरुवार को बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर प्रचार थम गया है. वहीं, मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मैदान में 88 उम्मीदवार
मैदान में 88 उम्मीदवार हैं. जिसमें से 8 महिलाएं हैं. 8 महिलाओं में से 2 संयुक्त सचिव और छह कार्यसमिति सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं.
बैलेट पेपर से होगा चुनाव
जमशेदपुर में बार एसोसिएशन में होने वाला चुनाव बैलेट पेपर से होगा, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.