जमशेदपुरः जिले की बिष्टुपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मुसाबनी से की गई है. उसके पास से चोरी के दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. वह चोरी के वाहनों को पूर्वी सिंहभूम से सटे राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जाकर बेचता था.
इस सबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसी क्रम में 19/01/2020 को रंजन सिंह नामक एक युवक की एक बाइक जुबली पार्क से चोरी हो गई थी.
इस मामले में बाइक की बरामदगी कर ली गई थी, उसे देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुसाबनी से वाहन चोर गिरोह के सदस्य शेख खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर पश्चिम बंगाल के वर्दवान थाना से दो बाइक को बरामद किया.