जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा हावड़ा बड़बिल ट्रेन स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत ट्रेन 28 नवंबर के दिन हावड़ा से खुलेगी.
कोरोना काल के लॉकडाउन में देश भर में ट्रेन का परिचालन बंद रहा. लंबे समय बाद रेल मंत्रालय द्वारा कुछ ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली, जिसके तहत साउथ ईस्टर्न जोन में हावड़ा बड़बिल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. यह ट्रेन टाटानगर के अलावा अन्य कई स्टेशन से होकर गुजरती है, लेकिन ट्रेन के परिचालन के कुछ दिनों बाद इसका परिचालन बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे
अब साउथ ईस्टर्न रेलवे ने फिर से हावड़ा बड़बिल हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हावड़ा बड़बिल स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रोजाना सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बड़बिल पहुंचेगी. वापसी में बड़बिल हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर बड़बिल से रवाना होगी और रात 8 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा बड़बिल स्पेशल ट्रेन में 4 एसी चेयर कार और 14 जनरल चेयर कार कोच होंगे. यह ट्रेन हावड़ा और बारबिल के बीच खड़गपुर, घाटशिला, टाटानगर, चाईबासा, डांगापोसी, नोआमुंडी और बारजामदा स्टेशनों पर रूकेगी. डाउन दिशा में यह ट्रेन संतरागाछी में भी रूकेगी.