जमशेदपुरः शहर के होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण रेस्टोरेंट ऑनर्स काफी नाराज है. उनका कहना है कि मामले में सीएम हेमंत सोरेन से कई बार मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि दूसरे राज्यों में 8 जून के बाद से होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन झारखंड में अभी तक नहीं मिली है.
इस संबंध में होटल और रेस्टोरेंट असोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि होटल और रेस्टोरेट प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करके हैं. पिछले 3 महीनों में ऐसे कामगारों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. उनके पास जीविकोपार्जन का अन्य कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है और तो और परिवारजनों की स्थिति भी बद से भी बदत्तर हो गई है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- जनता को बरगलाने का कर रही है काम
वहीं, होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द होटल खोलने की अनुमति दे, क्योंकि इतने दिन होटल बंद होने के कारण उनलोगों की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है. जमशेदपुर के होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की थी और इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की थी. सरयू राय ने कहा था कि वे जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर उनके इस मामले को सुलझाएंगे करेंगे.