जमशेदपुर: कोविड 19 में कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी में तैनात महिलाओं को सम्मान देकर सिविल डिफेंस ने मदर्स डे मनाया है. वहीं, मौके पर मौजूद टाटानगर रेल एसपी ने कहा है की मां का विकल्प नहीं है, मां की संस्कृति से बच्चों का विकास होता है.
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में मदर्स डे पर रेलवे सिविल डिफेंस के जरिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाली सिविल डिफेंस की महिलाओं को सम्मानित किया गया है. इस दौरान स्टेशन में प्रवासी मजदूरों के आगमन से पूर्व मेडिकल टीम की महिला डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया है. सिविल डिफेंस के एक सदस्य के जरिए मां पर लिखी कविता कों पढ़कर मां की ममता और मां विशाल हृदय के बारे में बताया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस रोजेदारों का रख रही ध्यान, जरूरतमंदों के बीच बांटा इफ्तार किट
इस मौके पर मौजूद टाटानगर रेल एसपी आनंद प्रकाश भी मौजूद रहे. उन्होंने महिलाओं को मदर्स डे पर बधाई देते हुए कहा है कि समाज में मां का कोई विकल्प नहीं है. मां की दी गई संस्कृति से ही बच्चों का विकास होता है.