जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में हिस्ट्रीशीटर शैंकी यादव हत्याकांड में आरोपी रोहन सिंह ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहन घटना के दिन से ही फरार था. पुलिस उसकी गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
कोर्ट में सरेंडर
बताया जा रहा है कि रोहन और उसके मामा राजेश सिंह ने ही पहला वार शैंकी पर किया था. जिसके बाद से अपराधी रोहन फरार चल रहा था. शनिवार को रोहन सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या पर भड़का आक्रोश, आदिवासी छात्र संगठन कर रहा विरोध
क्या है मामला
भाजपा नेता राजेश सिंह ने शैंकी यादव को गोली मारकर और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी और फिर अपने ऊपर गोली चलवा कर एक नई कहानी बना दी थी. दूसरी तरफ से इसकी हत्या होते ही शैंकी यादव के परिजन एमजीएम थाना पहुंचे और सीधे तौर पर भाजपा नेता राजेश सिंह पर हत्या का आरोप लगाया. इस पूरी घटना में भाजपा नेता राजेश सिंह मास्टरमाइंड निकला था. जिसकी जानकारी पुलिस ने दी थी. पुरानी रंजिश के चलते राजेश सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मामले में भाजपा नेता राजेश सिंह के सहयोगी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया था.