जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल का मॉडल स्टेशन टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण करने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे परिसर में पुरानी यादगार के तौर पर लगाई गई इलेक्ट्रिक इंजन को बदला जाएगा. चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि स्टेशन परिसर में डालमिया सीमेंट प्लांट का सबसे पुराना नंदी घोष नाम के हेरिटेज इंजन को टाटानगर स्टेशन परिसर में लाया जाएगा.
ये भी पढ़े- रांची में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़की मेयर, गुणवत्ता सुधार नहीं होने पर कर्रवाई की दी चेतावनी
चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन की अलग पहचान है. एक शहर के एक महान व्यक्तित्व के नाम से स्टेशन का नाम जुड़ा हुआ है. ऐसे में स्टेशन में आने वाले यात्रियों को एक सुखद अनुभव के साथ उन्हें कुछ नई जानकारी मिल सके, इसका ख्याल रखा जाता है. उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन परिसर में वर्तमान में रखे गए हेरिटेज इंजन को बदला जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि राजगांगपुर स्थित डालमिया सीमेंट का सबसे पुराना नंदी घोष नाम के इंजन को टाटानगर स्टेशन परिसर में स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि जल्द ही वहां से नंदी घोष नाम के हेरिटेज इंजन को जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन लाया जाएगा.