जमशेदपुर: विधायक सरयू राय के निर्देश पर जमशेदपुर क्षेत्र में भारतीय जनतंत्र मोर्चा और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त्त तत्वावधान में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों को निःशुल्क भोजन पहुंचाने की सेवा निरंतर जारी रखी गयी है. जो भी व्यक्ति घर पर कोरोना के कारण आइसोलेटेड हैं वे हेल्पलाइन नं. पर 1 दिन पहले रात 9 बजे तक संपर्क कर भोजन की आवश्यकता दर्ज करा सकते हैं. उन्हें शुद्ध शाकाहारी भोजन उनके घर तक उपलब्ध कराया जाएगा और जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है वे भी इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं उन्हें सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सरयू राय ने अपने विधायक निधि से दो वाहन JNAC को सौंपे
संक्रमितों की मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
- 19131561573
- 7209184255
- 8877537777
सिलेंडर की संख्या अभी सीमित
सिलेंडर की संख्या अभी सीमित है मगर जिन लोगों के पास उनका अपना सिलेंडर है और रिफिलिंग करने की आवयकता है तो उन्हें सिलेंडर की रिफिलिंग में सहयोग किया जाएगा. जमशेदपुर के लोगों से अनुरोध है कि वे सिलेंडर को घर पर अनावश्यक रूप से जमा ना रखें. संसाधन सीमित है अगर इसको भी वे जमा करने की होड़ में आ जाएंगे तो कितनों की जान पर बात आ जाएगी.
पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के निर्देश पर हरेराम सिंह, सुधीर सिंह, राजेश झा, विनोद राय, अमरेश कुमार ने भालुबासा, बारीडीह, बिरसानगर जोन न.5, नीलडीह नामदा बस्ती और लक्ष्मीनगर स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि इन 5 केंद्रों पर वैक्सीन की 10 फाइल उपलब्ध करायी गई थी. एक फाइल से 10 लोगों को वैक्सीन दी जाती है. इसके अनुसार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में इन केंद्रों से कुल 500 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई. प्रत्येक टीका केंद्र में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण ज्यादातर लोगों को टीका लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा.
वैक्सिनेशन का कार्य 8 दिन के बाद प्रारंभ हुआ था इसलिए काफी लोग वैक्सिन लेना चाहते थे. इसके साथ ही विधायक सरयू राय ने पूर्वी विधानसभा के वैसे व्यक्ति जो घर पर आइसोलेट रहते हुए संक्रमण से स्वस्थ हो रहे हैं. उनके घर को सेनेटाइज करवाने का निर्देश जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को दिया है. ऐसे परिवार दिए गये नंबर पर संपर्क कर घर को सेनेटाइज कराने का आवेदन कर सकते हैं.