जमशेदपुर: शहर और आस-पास के इलाकों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर जल जमाव हो गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जमकर बारिश होने से गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है.
दो घंटे तक मुसलाधार बारिश
दोपहर के बाद से लौहनगरी में लगातार दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. हालांकि, सबसे ज्यादा बारिश 26 जून को हुई थी इसमें मौसम विभाग के अनुसार 82.6 mm बारिश दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- रांची: ई मैनेजर की लंबित बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग, बाबूलाल मरांडी ने लिखा सीएम को पत्र
3 और 4 जुलाई को भी तेज बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 1 और 2 जुलाई को भी जमशेदपुर और उसके आसपास क्षेत्रों में बारिश होगी, लेकिन 3 और 4 जुलाई को जोरदार बारिश होने की संभावना है.