जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण किया. हल्की बारिश के बीच देर शाम तक बन्ना गुप्ता घूम-घूम कर छठ घाट पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग बेफिक्र होकर पूजा करें सरकार और प्रशासन सेवा के लिए तत्पर है.
छठ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
बन्ना गुप्ता ने कहा कि 'हमारा प्रयास है कि कोरोना काल में छठ पूजा का आयोजन सुरक्षित तरीके से किया जा सके, इसके लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुगम, सरल बनाने पर भी विमर्श किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान तथा अन्य दिनों में भी सुलभता प्रदान हो. बन्ना गुप्ता ने छठ व्रत करने वाले माताओं और बहनों से आह्वान किया है कि बेफिक्र होकर छठ व्रत करें उनकी सेवा में प्रशासन और वो खुद खड़े हैं. उन्होंने छठ वर्तियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे छठ घाट पर आएं तो कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय करें जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग शामिल हो.