जमशेदपुर: कालियाडीह गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने गाय की पूजा की और गौशाला का भ्रमण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गोवंश की रक्षा होनी चाहिए. इससे कई लोग लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में गायों का ओल्ड एज होम, सरकार पर लाखों बकाया
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र स्थित कालियाडीह गौशाला में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और गाय की पूजा कर उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया. इस दौरान उनकी पत्नी सुधा गुप्ता और गौशाला कमिटी के सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे. टाटानगर गौशाला कमिटी ने स्वास्थ्य मंत्री से गौशाला के उत्थान के लिए भी चर्चा की. इस दौरान स्वाथ्य मंत्री ने कालियाडीह गौशाला के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान राशि देने की घोषणा की और अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया.
गौशाला के उत्थान के लिए काम कर रही सरकार: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कमिटी की ओर से गौ की सेवा करने की सराहना करते हुए कहा कि जब संस्कार और संस्कृति बचेगी तभी दुनिया बचेगी. हमारे लिए गाय पशु नहीं आस्था और विश्वास है. गोवंश की रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार गौशाला के उत्थान के लिए काम कर रही है. जुगसलाई क्षेत्र स्थित टाटानगर गौशाला के 101वां स्थापना पर कमिटी की ओर से गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत कालियाडीह स्थित गौशाला में भी आयोजन किया जा रहा है.