जमशेदपुर: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) इन दिनों अपने गृह जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले और क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. कोरोना से जंग में मिल रही कामयाबी के लिए उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, स्पीडी ट्रायल का दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे राम मंदिर
स्वास्थ्य मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के क्रम में बिष्टुपुर स्थित 100 साल पुराने राम मंदिर(Ram Mandir) पहुंचे. जहां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री ने मंदिर में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कर भगवान के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य की खुशहाली की कामना भी की.
दुर्घटना में मृतक के परिवार को मिला मुआवजा
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कदमा मैरीन ड्राइव के पास बस्ती में पहुंचे. जहां पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत 10 साल के बच्चे के परिजनों को 1 लाख की मुआवजा राशि सौंपा. उन्होंने पीड़ित परिवार को निजी तौर पर 20 हजार रुपये दिए गए. हालांकि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन से सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी. इसे लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि हिट एंड रन के मामले में पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी. जमशेदपुर में यह पहला मामला है. जिसमें दुर्घटना में मृतक के परिवार को सरकार ने मुआवजा राशि दी है.