जमशेदपुर: पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. देश के सभी जगहों पर तिरंगे को सलामी दी जा रही है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मौके पर जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ती की साफ-सफाई की और उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संकल्पों को पूरा करना है. बापू हमारे आदर्श हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र में मानगो गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ती को पानी से धोया. उसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बापू के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बापू ने त्याग, तपस्या और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें आजादी दिलाई है. उनके जीवन का संकल्प था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों का कल्याण हो और उसकी जीवन शैली बेहतर हो. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम समृद्धशाली, उन्नत और स्वस्थ झारखंड के निर्माण के सपनों को पूरा करें.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया झंडोतोलन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
सीएम हेमंत ने मोरहाबादी मैदान में किया ध्वजारोहण
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. उसके बाद उन्होंने राज्य समेत पूरे देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 75 वें स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्री ने देश के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद हमें ये स्वाधीनता मिली है.