जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला रियाज खान उर्फ मुकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार रियाज नाम बदल-बदल कर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगता था.
रियाज नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रुपए लेता था. फिर फर्जी तरीके से इंटरव्यू के लिए टाटा स्टील की ट्रेनिंग सेंटर के बाहर बुलाता था. जिसके बाद युवकों से उनकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर युवकों को ट्रेनिंग सेंटर के अंदर भेज देता था और खु़द वहां से फरार हो जाता था. गिरफ्तारी के बाद रियाज के पास से ठगी की गई 2 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, दो मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद किया गया है.
बता दें कि रियाज खान उर्फ मुकेश उर्फ भोलू उर्फ राजेश वर्ष 2017 में टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में जेल जा चुका है. इस कांड में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद रियाज फरार हो गया था और अलग-अलग जगहों में घर किराए पर लेकर रहता था.