ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस का तंज, कहा- सरकार लोगों को बना रही है बेवकूफ - Jamshedpur news

कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार (Former MP Dr Ajay Kumar ) ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान (Tricolor Campaign) का आह्वान किया है. यह ढ़ोगी अभियान है.

former-mp-dr-ajay-kumar-said-every-house-tricolor-bjp-hypocrisy-campaign
हर घर तिरंगा बीजेपी का ढोंगी अभियान
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:51 AM IST

जमशेदपुरः आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव मनाया रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है. केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता अजय कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को बेबकुफ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर चीन से झंडा मंगाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः हर घर तिरंगा अभियान के लिए रांची में युद्ध स्तर पर हो रहा काम, जानिए कैसे तैयार हो रहा है तिरंगा

डॉक्टर अजय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का मुखबिरी करने वाले आरएसएस के लोग आज तिरंगा अभियान (Tricolor Campaign) चला रहे हैं. आरएसएस वाले आज भी तिरंगा नहीं फहराते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक खादी का तिरंगा होता है, जो पॉलिस्टर के बनवाया जा रहा है. इतना ही नहीं, तिरंगा चीन से भी मंगवाया जा रहा है. भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान ढोंगी अभियान है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

डॉ अजय कुमार ने कहा है कि कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो 4 दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस तिरंगा यात्रा के जरिये कांग्रेस देशवासियों को आपसी सदभाव का संदेश देगी. जमशेदपुर में 75 किलोमीटर तिरंगा यात्रा की शुरुआत बिरसानगर से की जाएगी.

डॉ अजय ने कहा कि देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं में 50 प्रतिशत युवा नौकरी खोजना बंद कर दिया है. लेकिन सरकार टैक्स लगाने में मस्त है. आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. अब गरीब जनता महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मूल समस्याओं से देश की ध्यान भटकाने के लिए ढोंगी राष्ट्रवादी भाजपा घर घर तिरंगा फहराने की बात कर रही है.

जमशेदपुरः आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव मनाया रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है. केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता अजय कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को बेबकुफ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर चीन से झंडा मंगाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः हर घर तिरंगा अभियान के लिए रांची में युद्ध स्तर पर हो रहा काम, जानिए कैसे तैयार हो रहा है तिरंगा

डॉक्टर अजय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का मुखबिरी करने वाले आरएसएस के लोग आज तिरंगा अभियान (Tricolor Campaign) चला रहे हैं. आरएसएस वाले आज भी तिरंगा नहीं फहराते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक खादी का तिरंगा होता है, जो पॉलिस्टर के बनवाया जा रहा है. इतना ही नहीं, तिरंगा चीन से भी मंगवाया जा रहा है. भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान ढोंगी अभियान है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

डॉ अजय कुमार ने कहा है कि कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो 4 दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस तिरंगा यात्रा के जरिये कांग्रेस देशवासियों को आपसी सदभाव का संदेश देगी. जमशेदपुर में 75 किलोमीटर तिरंगा यात्रा की शुरुआत बिरसानगर से की जाएगी.

डॉ अजय ने कहा कि देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं में 50 प्रतिशत युवा नौकरी खोजना बंद कर दिया है. लेकिन सरकार टैक्स लगाने में मस्त है. आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. अब गरीब जनता महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मूल समस्याओं से देश की ध्यान भटकाने के लिए ढोंगी राष्ट्रवादी भाजपा घर घर तिरंगा फहराने की बात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.