जमशेदपुर: पोटका कोवाली थाना क्षेत्र में गांव के ही एक युवक ने नाबालिग को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया है. इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने कोवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस टीम नाबालिग को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.
इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि छात्रा 27 जनवरी की दोपहर घर से निकली थी, फिर देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिवार वाले देर रात तक रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन उनकी बेटी नहीं मिली. छात्रा के नहीं मिलने पर परिवार वालों ने 28 जनवरी की शाम कोवाली थाना में इसकी जानकारी दी.
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले गांव के डोमन मुर्मू को उनकी बेटी के साथ बातचीत करते देखा था. वही शादी की नीयत से उनकी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया है. परिवार वालों ने डोमन मुर्मू के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों के बयान पर पुलिस डोमन मुर्मू के घर गई लेकिन डोमन मुर्मू नहीं मिला.
ये भी पढ़े- चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण
कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्रा नाबालिग है. युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया है. लोकेशन के आधार पर टीम छापेमारी करने ओडिशा गई हुई है.