जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में स्टील एक्सप्रेस पहुंचने के बाद प्लेटफॉर्म में यात्रियों का कोरोना जांच की जा रही थी. इस दौरान ट्रेन से आये एक यात्री खुद ने को आरपीएफ का इंस्पेक्टर बताकर कोरोना जांच करने से मना कर दिया. रेलवे के सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स का कॉलर पकड़ कर धक्का मुक्की करने लगा. जिसके बाद वह फरार हो गया. यात्री के इस हरकत से अन्य यात्रियों का कोरोना जांच नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर यूपी में शुरू हो जाएगी ऑक्सीजन सप्लाई, बोकारो में रैक टूटने से ठप हो गया था काम
क्या है मामला
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से आने वाली स्टील एक्सप्रेस से आए एक यात्री ने स्वयं को आरपीएफ इंस्पेक्टर बताते हुए अपनी जांच कराने से इनकार कर दिया. इस दौरान रेलवे के सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स की ओर से समझाने के दौरान खुद को आरपीएफ इंस्पेक्टर बताने वाले यात्री ने सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के साथ बहस करने लगा. एक वॉलिंटियर्स का कॉलर पकड़ कर बतमीजी कर धक्का मुक्की करने लगा. इंस्पेक्टर की धौंस दिखाई और अपना नाम ए मिर्जा बताया. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास करने लगी. इस बीच खुद को आरपीएफ इंस्पेक्टर बताने वाला यात्री फरार हो गया.
यात्रियों की नहीं हुई कोरोना जांच
यात्री आरपीएफ इंस्पेक्टर के इस व्यवहार से स्टील एक्सप्रेस से टाटानगर रेलवे स्टेशन में आए किसी भी यात्री की कोरोना जांच नहीं की जा सकी. इस घटना के बाद सिविल डिफेंस वालिंटियर और स्वाथ्य जांच दल कर्मी ने इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है. फिलहाल इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार को दे दी गई है.