घाटशिला: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा के रहने वाली महिलाओं को काफी संख्या में रोजगार देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल बिचौलिए गांव की भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर रोजगार देने और बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं. पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण ये एजेंट बड़ी आसानी से महिलाओं का फायदा उठा लेते हैं.
ठगी की शिकार महिलाओं ने डीएसपी के सामने अपनी गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि रोजगार देने के नाम पर हर महिलाआ से 2 हजार से लेकर 4 हजार रुपए तक की ठगी की गई है. वहीं, ऐसे मामलों पर काम करने वाली राधा चटर्जी ने कहा कि इलाके में ऐसे 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की भी अपील लोगों से की है.