जमशेदपुर: चुनाव में राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब सभी पार्टियों को चुनाव प्रचार के दौरान रैली करने के लिए हेलीकॉप्टर उतारने से लेकर गाड़ी की संख्या संबंधित अनुमति लेने के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कर दी है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को प्लेस्टोर से सुविधा ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन देना होगा. यह आवेदन अपने कार्यक्रम से 48 घंटे पहले चुनाव आयोग को देना होगा.
सुविधा ऐप का इस्तेमाल करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
जिले के उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले सुविधा ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी गई.
इस सबंध में जिला उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि ऐप के जरिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान रैली करने अपना हेलीकॉप्टर उतारने से लेकर गाड़ी की संख्या से संबंधित अनुमति ले सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही आर ओ और एआरओ द्वारा रैली करने की अनुमति दी जाएगी.
अमित कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगा और राजनीतिक पार्टियों को किसी भी कार्यक्रम के 48 घंटे पहले आवेदन करना अनिवार्य है.