जमशेदपुर: जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्व से चली आठ ट्रेनें टाटानगर स्टेशन बारी-बारी से पहुंची. हालांकि टाटानगर से सोमवार को कोई भी ट्रेन अपने गंतव्य की ओर नहीं गई. ट्रेन न चलने के कारण रविवार को टाटानगर स्टेशन पूरी तरह खाली रहा. टिकट काउंटर में एक भी टिकट नहीं बिका और न ही किसी ने अपने टिकट की वापसी की.
वहीं, हर दिन गुलजार रहने वाला टाटानगर पार्सल विभाग भी सुनसान रहा. एक भी सामान न ट्रेन से उतारे गए और न ही चढ़ाए गए. वहीं पार्सल विभाग से एक भी पार्सल बुक नहीं हुए. टाटानगर स्टेशन का द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय और उच्च श्रेणी का प्रतीक्षालय खाली रहा.
स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से टाटानगर स्टेशन से बाहर कर दिया गया था. स्टेशन में मौजूद आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को बाहर निकालकर 33 मीटर दूर रहने के लिए कहा जा रहा था. वहीं, ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों की प्लेटफार्म नंबर एक के निकासद्वार में थर्मल स्कैनर से स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी.
टाटानगर आने वाली ट्रेन
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
- अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस
- कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
- मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
- राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
- एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस
- जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस
- पुणे-हावड़ा स्पेशल