ETV Bharat / city

शैक्षणिक भ्रमण पर जमशेदपुर पहुंचे सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र, SSP से की मुलाकात - झारखंड समाचार

एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एडुकेशन टूर के तहत पद्द्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर लेकर आई. जहां छात्रों को एसएसपी अनूप बिरथरे से मिलाया गया. इस दौरान छात्रों को फिल्म सुपर 30 भी दिखाई गई.

एसएसपी से छात्रों की मुलाकात
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:47 PM IST

जमशेदपुर: चाकुलिया में स्थित एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एडुकेशन टूर पर पहली बार शहर लाया गया. छात्रों को पद्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर लेकर पहुंची. जहां बच्चों ने एसएसपी अनूप बिरथरे से मुलाकात की.

एसएसपी से छात्रों की मुलाकात

एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि छोटी जगह में पढ़ने वाले छात्र खुद को कामजोर न समझें. उनमें भी काबिलियत है, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा जमुना टुडू का यह कार्य सराहनीय है. साथ ही एसएसपी ने बताया कि बच्चों ने उनसे बातचीत के दौरान कामयाबी को लेकर कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंने सरलता से जवाब दिया, जिससे छात्र संतुष्ट दिखाई दिए.

जमुना टुडू ने बताया कि छात्रों को खास तौर पर फिल्म सुपर 30 दिखाने और वरीय अधिकारियों से मिलवाने के लिए शहर लाया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म सुपर 30 देखकर बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि फिल्म की कहानी बिहार के शिक्षक आनंद की कहानी है. जिसमें वो किस तरह गरीब छात्रों को पढ़ाकर उन्हें आइआइटी जैसी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.

जमशेदपुर: चाकुलिया में स्थित एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एडुकेशन टूर पर पहली बार शहर लाया गया. छात्रों को पद्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर लेकर पहुंची. जहां बच्चों ने एसएसपी अनूप बिरथरे से मुलाकात की.

एसएसपी से छात्रों की मुलाकात

एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि छोटी जगह में पढ़ने वाले छात्र खुद को कामजोर न समझें. उनमें भी काबिलियत है, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा जमुना टुडू का यह कार्य सराहनीय है. साथ ही एसएसपी ने बताया कि बच्चों ने उनसे बातचीत के दौरान कामयाबी को लेकर कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंने सरलता से जवाब दिया, जिससे छात्र संतुष्ट दिखाई दिए.

जमुना टुडू ने बताया कि छात्रों को खास तौर पर फिल्म सुपर 30 दिखाने और वरीय अधिकारियों से मिलवाने के लिए शहर लाया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म सुपर 30 देखकर बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि फिल्म की कहानी बिहार के शिक्षक आनंद की कहानी है. जिसमें वो किस तरह गरीब छात्रों को पढ़ाकर उन्हें आइआइटी जैसी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.

Intro:जमशेदपुर।


ज़िला के चाकुलिया क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके के कॉलेज के छात्र पहली बार शहर पहुंचे और एसएसपी से मिले।छात्रों को शहर लेकर पहुंची पद्द्म श्री जमुना टुडू ने बताया कि कॉलेज के इन छात्रों को एजुकेशन टूर में लेकर आई है ।एसएसपी ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है।


Body:जमशेदपुर के चाकुलिया एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एनुकेशन टूर में लेकर पद्द्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर पहुंची ।सभी छात्र सुदूर ग्रामीण इलाके के रहने वाले है जो पहली बार शहर आये है।
जमुना टुडू सभी छात्रों के लेकर जिला के एसएसपी अनूप बिरथरे से मिली ।एक पुलिस अधिकारी के चेम्बर में आकर छात्रों में उत्त्साह दिखा।
छात्रों ने एसएसपी से कामयाबी को लेकर कई सवाल पूछे जिसका जवाब एसएसपी ने सरलता पूर्वक जवाब दिया जिससे छात्र सन्तुष्ट दिखे।
छात्रों से मिलकर एमएसपी अनुप बिरथरे के कहा कि छोटी जगह में पढ़ने वाले छात्र खुद को कामजोर ना समझे उनमें भी काबिलियत है उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है।पद्द्मश्री जमुना टुडू का यह कार्य सराहनीय है।
बाईट अनूप बिरथरे एसएसपी जमशेदपुर

पर्यावरण के लिए झारखंड के नाम रौशन करने वाली पद्द्मश्रीजमुना टुडू ने बताया कि छात्रों को फ़िल्म सुपर 30 दिखाने और वरीय अधिकारियों से मिलवाने लाई है ।उन्होंने बताया की पर्यावरण के साथ साथ सुदूर ग्रामीण इलाके के छात्रों को नए नए अनुभवों से अवगत कराने के लिए उन्हें एजुकेशन टूर पर लेकर आई है।
छात्राओं ने भी कहा कि पहली बार शहर आये है अच्छा लगा।
बाईट जमुना टुडू पद्द्मश्री
बाईट गरिमा छात्रा


Conclusion:बहरहाल पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने वाली जमुना टुडू ने सुदूर ग्रामीण इलाके के छात्रों के प्रति भी ज़िम्मेदारी निभाने की पहल की है जो सराहनीय कदम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.