ETV Bharat / city

चाईबासा में नक्सली घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला हाई अलर्ट पर, हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही नजर - हाई अलर्ट पर पूर्वी सिंहभूम जिला

कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा में पिछले दिनों नक्सलियों के लगातार दो अलग-अलग घटना को अंजाम देने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. बिहार, बंगाल और ओडिशा से सटे पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाकों में हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

East Singhbhum district on high alert
हाई अलर्ट पर पूर्वी सिंहभूम जिला
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:19 AM IST

जमशेदपुरः कोल्हान में इन दिनों नक्सलियों का तांडव जारी है. चाईबासा में लगातार नक्सली अलग-अलग घटना को अंजाम देने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस अलर्ट है. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाईबासा में घटी नक्सली घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला हाई अलर्ट पर है. वहीं, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

जानकारी देते एसपी

बता दें कि पिछले दिनों चाईबासा में नक्सलियों के भवन और विस्फोट कर सड़क उड़ाए जाने के बाद सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस अलर्ट पर है. जिला के नक्सल क्षेत्र में स्थित पोस्ट पिकेट पर चौकसी के साथ सर्च अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इस दौरान झाटी, झरना, गुड़ाबांधा, डुमरिया, बादाम समेत नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है जबकि कई नक्सलियों ने जमशेदपुर न्यायालय में सरेंडर भी किया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः कोरोना काल में किसानों को राहत, बाढ़ में फसल की क्षतिपूर्ति की मिलेगी राशि

पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि जिला के सीमावर्ती इलाकों में अंबुस लगाया जा रहा है. बंगाल और सरायकेला जिला के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र से सटे इलाकों में थाना और संबंधित एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है.

जमशेदपुरः कोल्हान में इन दिनों नक्सलियों का तांडव जारी है. चाईबासा में लगातार नक्सली अलग-अलग घटना को अंजाम देने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस अलर्ट है. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाईबासा में घटी नक्सली घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला हाई अलर्ट पर है. वहीं, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

जानकारी देते एसपी

बता दें कि पिछले दिनों चाईबासा में नक्सलियों के भवन और विस्फोट कर सड़क उड़ाए जाने के बाद सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस अलर्ट पर है. जिला के नक्सल क्षेत्र में स्थित पोस्ट पिकेट पर चौकसी के साथ सर्च अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इस दौरान झाटी, झरना, गुड़ाबांधा, डुमरिया, बादाम समेत नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है जबकि कई नक्सलियों ने जमशेदपुर न्यायालय में सरेंडर भी किया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः कोरोना काल में किसानों को राहत, बाढ़ में फसल की क्षतिपूर्ति की मिलेगी राशि

पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि जिला के सीमावर्ती इलाकों में अंबुस लगाया जा रहा है. बंगाल और सरायकेला जिला के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र से सटे इलाकों में थाना और संबंधित एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.