ETV Bharat / city

DC ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों/कर्मियों का रोका वेतन, जानें वजह - जमशेदपुर पीएचईडी की खबरें

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी के पदाधिकारियों/ कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है. डीसी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

East Singhbhum DC Suraj Kumar held meeting, DC withholds salaries of employees of PHED jamshedpur, पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार ने की बैठक, जमशेदपुर डीसी ने पीएचईडी के कर्मचारियों का रोका वेतन
बैठक करते पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:33 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत प्रखंडवार BLS, LOB और NOLB के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र और NOLB अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा की. उपायुक्त ने दिनांक 31.08.2020 को हुई समीक्षा बैठक में प्रखंडवार नोडल पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया था.

'दें स्पष्टीकरण'

उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर को पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला और मुसाबनी के सहायक अभियंता /कनीय अभियंता सह-नोडल पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर SBM से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें- मार्च से पहले होगी किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी बढ़ाने में भारत सरकार डाल रही है अड़ंगा: रामेश्वर उरांव

मानदेय स्थगित करने का निर्देश

उपायुक्त ने फिलहाल स्पष्टीकरण मांगते हुए मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर, जिला समन्वयक, SBM उपस्थित थे.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत प्रखंडवार BLS, LOB और NOLB के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र और NOLB अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा की. उपायुक्त ने दिनांक 31.08.2020 को हुई समीक्षा बैठक में प्रखंडवार नोडल पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया था.

'दें स्पष्टीकरण'

उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर को पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला और मुसाबनी के सहायक अभियंता /कनीय अभियंता सह-नोडल पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर SBM से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें- मार्च से पहले होगी किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी बढ़ाने में भारत सरकार डाल रही है अड़ंगा: रामेश्वर उरांव

मानदेय स्थगित करने का निर्देश

उपायुक्त ने फिलहाल स्पष्टीकरण मांगते हुए मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर, जिला समन्वयक, SBM उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.