ETV Bharat / city

DSP ने 1 टन अवैध कोयला किया जब्त, दर्जनों बाइक और साइकिल से भेजा जा रहा था पश्चिम बंगाल

चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र से डीएसपी ने एक टन कोयला जब्त किया. कार्रवाई उस समय की गई जब दर्जनों साइकिल और बाइक से कोयला को पश्चमि बंगाल भेजा जा रहा था.

एक टन कोयला जब्त
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 2:43 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बोदुआ स्थित जामुन जंगल में अवैध रूप कोयला की तस्करी की जा रही थी. वहां से गुजर रहे डीएसपी को जैसे ही इसकी भनक मिली उन्होंने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने 12 बाइक बरामद किए साथ ही लगभग एक टन कोयला भी जब्त किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, डीएसपी बहमन टूटी यशपुर के सड़क जाम को समाप्त कराकर बोकारो जा रहे थे. तभी उनको कोयले की अवैध तस्करी होने की भनक मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कोयला बाइक और साइकिल लदा देखा जो पश्चिम बंगाल के बोमड़ा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बोकारों में लाखों की योजना हुई बेकार, आश्रय गृह को बना डाला गेस्ट हाउस

मौके पर पहुंची पुलिस को देखती सभी तस्करों में अपरातफरी मच गई और सभी वहां से फरार हो गए. इसी दौरान डीएसपी ने बरमसिया ओपी से वाहन मंगाकर सभी साइकिल, मोटरसाइकिल और कोयले को जब्त कर ओपी परिसर लाया गया है.

बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बोदुआ स्थित जामुन जंगल में अवैध रूप कोयला की तस्करी की जा रही थी. वहां से गुजर रहे डीएसपी को जैसे ही इसकी भनक मिली उन्होंने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने 12 बाइक बरामद किए साथ ही लगभग एक टन कोयला भी जब्त किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, डीएसपी बहमन टूटी यशपुर के सड़क जाम को समाप्त कराकर बोकारो जा रहे थे. तभी उनको कोयले की अवैध तस्करी होने की भनक मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कोयला बाइक और साइकिल लदा देखा जो पश्चिम बंगाल के बोमड़ा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बोकारों में लाखों की योजना हुई बेकार, आश्रय गृह को बना डाला गेस्ट हाउस

मौके पर पहुंची पुलिस को देखती सभी तस्करों में अपरातफरी मच गई और सभी वहां से फरार हो गए. इसी दौरान डीएसपी ने बरमसिया ओपी से वाहन मंगाकर सभी साइकिल, मोटरसाइकिल और कोयले को जब्त कर ओपी परिसर लाया गया है.

Intro:डीएसपी ने पकड़ा भारी मात्रा में अवैध कोयला, दर्जनों मोटरसाइकिल एवं साइकिलBody:
चंदनकियारी
चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बोदुआ स्थित जामुन जंगल में अवैध रूप से चल रही बारह मोटरसाइकिल समेत लगभग एक टन कोयला जब्त किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी बहमन टूटी यशपुर के सड़क जाम को समाप्त कराकर बोकारो जा रहे थे। तभी उनको कोयले की अवैध तस्करी होने की भनक लगने पर बोदुआ की तरफ जाने पर देखा भारी मात्रा में मोटरसाइकिल एवं साइकिल पर लदे कोयला सड़क किनारे रखा हुआ था। जो पश्चिम बंगाल के बोमड़ा में खपाने के ले जा रहा था। परंतु सड़क जाम रहने के कारण रास्ते में ही अटक रखा था। कोयला तस्कर जैसे ही पुलिस को देख की सभी मौके पर से फरार हो गया। डीएसपी ने बरमसिया ओपी से वाहन मंगाकर सभी साइकिल, मोटरसाइकिल तथा कोयले को जब्त कर ओपी परिसर लाया गया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरमसिया के रास्ते बंगाल में अवैध रूप से कोयला खपाने की सूचना मिली थी। आज प्रमाण भी हो गया। जांच कर अवैध कोयला माफियाओ पर आवश्यक करवाई की जाएगी ।

बाईट- बहमन टूटी डिसपी
Conclusion:
Last Updated : Jul 10, 2019, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.