बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बोदुआ स्थित जामुन जंगल में अवैध रूप कोयला की तस्करी की जा रही थी. वहां से गुजर रहे डीएसपी को जैसे ही इसकी भनक मिली उन्होंने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने 12 बाइक बरामद किए साथ ही लगभग एक टन कोयला भी जब्त किया.
जानकारी के अनुसार, डीएसपी बहमन टूटी यशपुर के सड़क जाम को समाप्त कराकर बोकारो जा रहे थे. तभी उनको कोयले की अवैध तस्करी होने की भनक मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कोयला बाइक और साइकिल लदा देखा जो पश्चिम बंगाल के बोमड़ा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- बोकारों में लाखों की योजना हुई बेकार, आश्रय गृह को बना डाला गेस्ट हाउस
मौके पर पहुंची पुलिस को देखती सभी तस्करों में अपरातफरी मच गई और सभी वहां से फरार हो गए. इसी दौरान डीएसपी ने बरमसिया ओपी से वाहन मंगाकर सभी साइकिल, मोटरसाइकिल और कोयले को जब्त कर ओपी परिसर लाया गया है.