जमशेदपुर: जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार को बिहार विधानभा चुनाव में वॉर रूम प्रभारी बनाया गया है. इस संदर्भ में ऑल इन इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.
जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यह बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डॉ अजय कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव वार रूम प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा श्रीमती सतरिता लितपलांग और नवीन शर्मा को कॉर्डिनेटर बनाया गया है.
डॉ अजय कुमार 2014 में बाबूलाल मरांडी की जेवीएम की टिकट पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी का दामन थामा. वहां भी कुछ दिनों तक रहने के बाद डॉ अजय कुमार वापस कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: बीजेपी के वंशवाद के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- अपनी गिरेबां में भी झांके BJP
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इसमें 17 सीट पर कांग्रेस लड़ रही है, बिहार विधानसभा चुनाव का सही संचालन के लिए चुनाव वार रूम बनाया गया है. जिस के प्रभारी डॉ अजय कुमार को बनाया गया है जो अपने दो कोऑर्डिनेटर के साथ काम करेंगे.