जमशेदपुरः परसुडीह के तिलकगढ़ गांव में सोमवार को जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा की अगुवाई में जरुरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण वितरण हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान विशेष रूप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. वहीं इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तरुण पाल, दिवाकर मंडल, निधु दास, सूरज दास, तन्मय कुमार दास, किशन दास समेत अन्य मौजूद थे.
जमशेदपुरः पार्षद ने जरुरतमंदों को दिया मोदी आहार किट, 70 परिवारों को मिला लाभ - District councilor distributed ration
जमशेदपुर के परसुडीह जिला पार्षद ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट का वितरण किया. इस दौरान पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद रहे.
जमशेदपुरः परसुडीह के तिलकगढ़ गांव में सोमवार को जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा की अगुवाई में जरुरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण वितरण हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान विशेष रूप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. वहीं इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तरुण पाल, दिवाकर मंडल, निधु दास, सूरज दास, तन्मय कुमार दास, किशन दास समेत अन्य मौजूद थे.