ETV Bharat / city

जमशेदपुरः पार्षद ने जरुरतमंदों को दिया मोदी आहार किट, 70 परिवारों को मिला लाभ - District councilor distributed ration

जमशेदपुर के परसुडीह जिला पार्षद ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट का वितरण किया. इस दौरान पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद रहे.

District councilor distributed ration
मोदी आहार का वितरण
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:04 AM IST

जमशेदपुरः परसुडीह के तिलकगढ़ गांव में सोमवार को जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा की अगुवाई में जरुरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण वितरण हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान विशेष रूप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. वहीं इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तरुण पाल, दिवाकर मंडल, निधु दास, सूरज दास, तन्मय कुमार दास, किशन दास समेत अन्य मौजूद थे.

जमशेदपुरः परसुडीह के तिलकगढ़ गांव में सोमवार को जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा की अगुवाई में जरुरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण वितरण हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 70 परिवारों के बीच मोदी आहार किट उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान विशेष रूप से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. वहीं इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य तरुण पाल, दिवाकर मंडल, निधु दास, सूरज दास, तन्मय कुमार दास, किशन दास समेत अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.